हरिद्वार, फरवरी 20 -- श्री गरीबदासीय आश्रम के अध्यक्ष डॉ. हरिहरानंद ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्याम सुंदर शास्त्री महाराज त्याग, तपस्या और सेवा की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने ब्रह्मलीन अध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी श्याम सुंदरदास शास्त्री महाराज की 104वीं जयंती पर जगजीतपुर के श्री गरीबदासी संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित विद्वत सम्मेलन में यह बातें कही। समारोह में संत समाज और अतिथियों ने ब्रह्मलीन श्याम सुंदरदास का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मेयर किरण जैसल ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर विद्वान और तपस्वी संत थे। मानव कल्याण में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...