आगरा, जनवरी 24 -- मसीही समाज के आध्यात्मिक एवं मसीही एकता के लिए प्रार्थना अठवारे का शनिवार समापन हो गया। वजीरपुरा मार्ग स्थित निष्कलंक माता महागिरजाघर में मसीही विश्वासियों की सामूहिक प्रार्थना सभा हुई। समापन समारोह की अध्यक्षता धर्मप्रांत के पूर्व आर्चबिशप डॉ. अल्बर्ट डी'सूजा ने की। पूर्व आर्चबिशप डॉ. अल्बर्ट डी'सूजा ने कहा कि "मसीही समाज प्रारंभ से ही त्याग, तपस्या और क्षमा के आदर्शों पर चलता आया है। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। संचालन लॉरेंस मसीह ने किया। क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेरा ने आभार व्यक्त किया। प्रार्थना सभा में फादर एल्विन पिंटो, फादर सैंटियागो राज, फादर ग्रेगरी, फादर जोसेफ डाबरे, रेव. मार्क जेम्स वॉल्श, डॉ. राजू थॉमस, डॉ.अमित नेल्सन, रोहित मैसी, फिलिप सहित अनेक गणमान्य व्यक्तिय...