बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- बाराबंकी। जनपद के दो शिक्षकों ने खेल जगत में जिले का गौरव बढ़ाया है। अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, बाराबंकी के खेल शिक्षक तौहीद खान को एक बार फिर राष्ट्रीय कुश्ती टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। तौहीद खान वर्ष 2010 से लगातार राष्ट्रीय कुश्ती चयन समिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोच रह चुके हैं और खेलो इंडिया गेम्स में भी कोच के रूप में योगदान दे चुके हैं। तौहीद खान के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों ने प्रदेश व देश स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। पिछले वर्ष उनकी शिष्या संजू कुमारी ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया था। मुख्यमंत्री द्वारा उसे 30 हजार रुपये पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। उधर बे...