पटना, जुलाई 21 -- पटना के चर्चित चंदन मिश्रा मर्डर केस में अब कई नए राज भी खुल सकते हैं। पटना पुलिस की टीम चंदन मिश्रा के शूटर तौसीफ को लेकर पटना पहुंच चुकी है। तौसीफ को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पकड़ा गया था। रविवार की रात पुलिस तौसीफ को लेकर पटना के लिए निकली थी। अब तौसीफ उर्फ बादशाह को पुलिस पटना लेकर आ चुकी है। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना आई है। अब पुलिस इस मामले में आगे की पूछताछ तौसीफ से करेगी जिससे इस केस से जुड़े कई अहम राज बेपर्दा हो सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि तौसीफ को पटना लाते वक्त रास्ते में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यह भी दावा किया जा रहा है कि सुरक्षा वजहों को देखते हुए टीम ने रूट में बदलाव भी किया था। पुलिस ने डोभी के रास्ते पटना लेकर पहुंची है। एसटीएफ और पटना पुलिस क...