वरीय संवाददाता, जुलाई 18 -- Patna Shootout: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने में शामिल 5 में से 4 शूटरों की पहचान कर ली गई है। इनका नाम तौसीफ, बलवंत, मन्नू और सूरजभान है। एक अन्य शूटर के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है। तौसीफ उर्फ बादशाह फुलवारीशरीफ का रहने वाला है। एसटीएफ और पटना पुलिस ने गुरुवार को उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की। उसकी मां भी अंडरग्राउंड हो गई है। पुलिस करीब डेढ़ घंटे तक उस इस्लामिक स्कूल में रही, जहां तौसिफ की मां पढ़ाती हैं। हालांकि पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। दूसरी ओर, पुलिस की 5 टीमें पटना, बक्सर समेत आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है। एक टीम तकनीकी अनुसंधान के जरिए शूटरों के लोकेशन तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। यह भी पढ़ें- पटना शूटआउट: ...