मेरठ, नवम्बर 17 -- जानीखुर्द मेरठ भोला रोड पर बाइक सवार तौल लिपिक पर हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल तौल लिपिक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। मेरठ कंकरखेड़ा निवासी विपिन कुमार नंगला मल शुगर मिल में गन्ना क्रय केंद्र पर तौल लिपिक है। चिंदौड़ी के सेंटर पर उसकी ड्यूटी लगी हैं। सोमवार दोपहर ड्यूटी समाप्त करने के बाद विपिन बाइक से घर जा रहे था। इस दौरान भोला शेखपुरी के पास पहले से ही घात लगाए खड़े हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों को अपनी और आता देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुभारती अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। घायल के भाई धीरज ने दो युवकों क नामजद कर पांच के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...