बाराबंकी, जनवरी 19 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। पीसीएफ और सहकारिता विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्रों पर खरीद इन दिनों ठप चल रही है। केंद्रों पर धान लदी ट्रालियां खड़ी हैं। सोमवार की भोर हुई बूंदाबादी से धान भीग गया। नमी बढने पर अब किसानों को धान सुखाने की बात कह कर ट्रालियों को वापस ले जाने की बात कही जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर अब तक तौल करा दी जाती तो उन्हें इस समस्या से न जूझना पड़ता। ब्लाक सूरतगंज क्षेत्र के धान क्रय केंद्र पीसीएफ व सहकारिता द्वारा सुढ़ियामऊ, हथोईय्या और मधवा जलालपुर के नाम से संचालित धान क्रय केंद्रों पर बीते कई दिनों से खरीद प्रभावित है। प्रभारी सचिव खरीदे गए धान की उठान न होने, एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) के न मिलने, बोरों की कमी और भंडारण स्थल के अभाव में तौल नहीं हो रही है। धान बेचने की आस में किसान दिन-...