रिषिकेष, फरवरी 17 -- चीनी मिल डोईवाला द्वारा गन्ना तौल सेंटरों से समय पर गन्ने का उठान नहीं किए जाने पर अखिल भारतीय किसान सभा ने नाराजगी जताई है। सभा ने चीनी मिल से समय पर गन्ना उठान की मांग की। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि चीनी मिल द्वारा गन्ना तौल सेंटर से समय पर गन्ना उठान नहीं किया जा रहा है। शेरगढ़ माजरी, छिद्दरवाला और रानी पोखरी, दूधली सहित डोईवाला क्षेत्र के सभी गन्ना तौल सेंटरों से गन्ना तौल होने के एक सप्ताह तक चीनी मिल द्वारा गन्ने का उठान नहीं किया गया। जिससे किसान तो परेशान है ही, इसके अलावा तौल केंद्र पर पड़ा हुआ गन्ना भी सड़ रहा है। ऐसे में किसानों के गन्ने की रिकवरी पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इसके अलावा किसान को पर्ची मिलने के तीन दिन के बाद गन्ना तौल होता है और वह जब एक हफ्ते बाद उठता है, तो उस बीच ...