बस्ती, जनवरी 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में बाट-माप विभाग के निरीक्षण के दौरान तौल उपकरणों में खामियां मिलने पर 187 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन व्यापारियों पर कुल 7.18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) अधिकारी आदित्य किशोर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दिसंबर माह तक चलाए गए विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमानुसार सभी व्यापारियों को अपने तौल उपकरणों का वार्षिक परीक्षण और मुद्रांकन कराना अनिवार्य है। अधिकारी ने बताया कि बाट-माप उपकरणों के सत्यापन की वैधता केवल एक वर्ष होती है। व्यापारियों को निर्धारित अवधि के भीतर पुनः परीक्षण कराकर उसका प्रमाणपत्र अपने संस्थान पर चस्पा करना चाहिए। समय सीमा बीतने के बाद उपकरणों का उपयोग करना दंडनीय है। इसक...