कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) द्वारा सिलीगुड़ी में आयोजित तीन दिवसीय 13वें राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड राज्य को वर्ष 2025 के लिए बेस्ट स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। राज्य के प्रदेश सचिव एवं सीपीएस विद्यालय, झुमरीतिलैया (असनाबाद) के निदेशक तौफीक हुसैन को सर्वश्रेष्ठ प्रचारक, जनसंपर्क पुरस्कार और नेशनल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। वहीं, कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ. बीएनपी बर्णवाल को बेस्ट लीडर अवार्ड प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में नेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं जिला संरक्षक मुस्ताक खान, केपीएस स्कूल के निदेशक एवं महासचिव आरिफ अंसारी, प्रेरणा पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पांडे शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...