भागलपुर, जून 24 -- कहलगांव में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने का दौर शुरू हो गया है। प्रखंड के बीरबन्ना पंचायत के गंगा के किनारे कटाव प्रभावित रहे तौफिल गांव को बचाने के लिए चार साल पहले बनाई गई तटबंध क्षतिग्रस्त हो गई है। जो इस बार के बाढ़ कटाव में नाकाम साबित होगा। तटबंध की मरम्मती नहीं कराए जाने से तौफिल गांव के ग्रामीणों को कटाव का भय अभी से ही सताने लगा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। करीब 10 दिन पूर्व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ भागलपुर सांसद के प्रतिनिधिगण ने किए गए कटाव निरोधी कार्य और तौफिल और अंठावन के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ही तौफिल और अंठावन गांव के जुटे दर्जनों ग्रामीणों ने पुराने क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मती की मांग करते हुए तौफिल गांव से सटे उत्तर दिशा में महंत बाबा स्थान के समीप ...