भागलपुर, अक्टूबर 6 -- गंगा नदी के जलस्तर में कमी के साथ ही तौफिल महंत बाबा स्थान के पास भीषण कटाव शुरू हो गया है। शनिवार से शुरू हुए इस कटाव में एक दिन में लगभग पांच बीघा उपजाऊ जमीन गंगा में समा गई। प्रभावित किसानों को अपनी जमीन और आजीविका खोने का डर सता रहा है। किसानों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन यह जमीन है, और वे चाहते हैं कि सरकार कटाव निरोधी कार्य कर उनकी जमीन को बचाए। ग्रामीण गंगा मैया से कटाव रोकने की प्रार्थना कर रहे हैं। कटाव के कारण महंत बाबा स्थान के पास कोल बन गया है, जो तौफिल अंठावन गांव के लिए खतरा बन रहा है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल और पंचायत समिति सदस्य गंगाधर मंडल ने बताया कि शनिवार की रात से जियो बैग से बने तटबंध के पास कटाव शुरू हुआ, जिसमें करीब 500 फीट लंबी और 25 फीट चौड़ी जमीन कट चुकी है। गंग...