भागलपुर, अक्टूबर 7 -- कहलगांव प्रखंड अंतर्गत तौफिल गांव के समीप महंत बाबा स्थान के पास धीमी गति से रह-रह कर गंगा कटाव जारी है। कृषि योग्य उपजाऊ भूमि गंगा में लगातार समा रही है। कटाव के मुहाने पर स्थित जमीन के भूस्वामी किसानों को आजीविका की चिंता सताने लगी है। अब तक करीब छह बीघा जमीन कटकर गंगा में समा चुकी है। मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि कटाव स्थल पर कोल बनते जा रहा है। यह कोल गांव के लिए खतरे की घंटी है। गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के चलते कटाव थमने की उम्मीद है। मुखिया ललिता देवी और पंचायत समिति सदस्य गंगाधर राज ने बाढ़ नियंत्रण विभाग से कटाव स्थल पर कटाव रोकने के लिए कटाव निरोधी कार्य किए जाने की मांग की है। कहलगांव में गंगा के जलस्तर में तेजी से लगातार वृद्धि हो रही है। 24 घंटे में 26 सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि हुई है।...