भागलपुर, अगस्त 11 -- गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से कहलगांव में बाढ़ का कहर जारी है। जिससे सामान्य लोग और बाढ़ पीड़ित दोनों परेशान हैं। टापू बने गांवों तौफिल, अंठावन, प्रशस्तडीह, और अठगामा-पन्नूचक दियरा सबसे अधिक प्रभावित हैं। तौफिल और अंठावन गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, जबकि अन्य गांव पानी से घिरे हैं और घरों में पानी भर गया है, जिससे प्रलय जैसी स्थिति बन गई है। ग्रामीण भोजन और पानी की कमी से जूझ रहे हैं, क्योंकि घरों में खाना बनाना असंभव हो गया है। प्रशस्तडीह के मुखिया अतुल पांडे, ग्रामीण प्रणव पांडे, तरुण पांडे, अन्नू पांडे, अठगामा के ज्ञानदेव मंडल, किशोर मंडल आदि ने बताया कि लोग सूखा चूड़ा खाकर समय काट रहे हैं। पशुपालक भी पशुचारा की कमी से परेशान हैं और दूरदराज के पहाड़ी इलाकों से चारा लाने को मजबूर हैं। प्रशस्तडीह के मुखिया अतुल...