बरेली, नवम्बर 24 -- पुलिस-प्रशासन ने बरेली बवाल को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 90 उपद्रवी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं और उसके करीबियों की 16 दुकान समेत 19 भवन ध्वस्त किए गए हैं। इसके साथ ही अवैध रूप से बनाए गए छह बारातघर, एक होटल, 78 दुकानें, जिम और शोरूम समेत 90 भवन सील भी किए गए हैं, जिन पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक रही है। बता दें कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद शहर में भारी बवाल हुआ था। कानपुर प्रकरण को लेकर मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर जबरन इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने पुलिस के रोकने पर बवाल कर दिया था। जगह-जगह पुलिस पर पथराव, फायरिंग, एसिड अटैक किया गया और एंटी राइट गन व वायरलेस सैट लूट लिया। लाठीचार्ज कर पुलिस को बवाल नियंत्रित करना पड़ा, जिसके बाद कई दिन तक शहर के कई हिस्सों मे...