अलीगढ़, सितम्बर 29 -- करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने बरेली हिंसा, तौकीर रजा के साथ-साथ अखिलेश यादव पर जमकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अलीगढ़ में शस्त्र पूजन के दौरान कहा कि अगर तौकीर रजा करणी सेना के हाथ लग गया तो उसे स्कूली बच्चों की तरह मुर्गा बनाकर कूकड़ू-कूं कराएंगे। वहीं, दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार कानून व्यवस्था संभाल रही है। करणी सेना भी पीछे हटने वाली नहीं। सूरजपाल सिंह ने कहा कि बरेली में हुए बवाल के बाद अखिलेश यादव ट्वीट कर दंगाइयों का साथ दे रहे हैं। उन्हें मौके पर जाकर हालात समझने चाहिए थे। अगर उनके ऊपर भी कुछ पत्थर बरसते तो उन्हें एहसास होता कि दंगे का दर्द क्या होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश पहले आगरा में रामजीलाल को छोड़ चुके, अब तौकीर रजा जैसे लोगों के जरिए माहौ...