बरेली, दिसम्बर 12 -- बरेली बवाल पुलिस पर हुए हमले के मामले में तौकीर समेत 12 उपद्रवियों को बनाया गया दोषी 26 सितंबर को नावल्टी चौराहे पर हुए बवाल के मामले में दर्ज हुई थी यह रिपोर्ट बरेली, मुख्य संवाददाता। तौकीर रजा पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने 26 सितंबर को हुए बवाल को लेकर दर्ज कराए गए मुकदमों में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस की ओर से भी मौलाना तौकीर समेत 12 के खिलाफ पुलिस पर हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट मठ चौकी इंचार्ज विक्रांत तोमर की ओर से कोतवाली में आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा, बिहारीपुर करोलान के नदीम खां, गुलाबनगर के मो. रईस और 125 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई थी। मुकदमे की विवेचना एसआई त्रिवेंद्र सिंह को दी गई थी, जिसमें इन तीन के अलावा नौ अन्य उ...