मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 24 -- आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी नफीस खां के जेल जाने के बाद वक्फ संपत्तियों पर उसके कब्जे की परतें उधड़नी शुरू हो गई हैं। बमनपुरी में फर्जी दस्तावेजों से एक वक्फ संपत्ति संपत्ति कब्जा करने को लेकर नफीस और उसकी पत्नी फरहत बेगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह रिपोर्ट इज्जतनगर में पीरबहोड़ा निवासी मोहम्मद कमर अख्तर ने दर्ज कराई है। कमर अख्तर का कहना है कि उनकी दादी नन्हो कुजड़ी पत्नी बुद्दा बमनपुरी में वक्फ संपत्ति 26ए में रहती थीं, जिसमें 95 वर्ग गज का मकान और पांच दुकानें थीं। एक दुकान में वे स्वयं सब्जी की दुकान रखकर जीवन यापन करती थीं। उनके बाबा साबिर हुसैन की सब्जी की दुकान कुतुबखाना सब्जीमंडी में थी, जिसके चलते नन्हो का वहां आना-जाना था। नन्हो ने उनके बाबा साबिर...