बरेली, दिसम्बर 8 -- बरेली में हुए बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर के खिलाफ प्रदेश सरकार ने जो सख्त कार्रवाई की है, वो नजीर है। समाजविरोध लोगों, उनके मददगारों के खिलाफ ऐसी ही सख्ती से निपटना जरूरी है। पहले की सरकार उनको संरक्षण देती थी, योगी सरकार गुंडों-माफियाओं के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर चलाती है। सही मायनों में प्रदेश में कानून-अमन का राज्य तो अब आया है। रविवार को महापौर डॉ. उमेश गौतम के बेटे पार्थ गौतम के वैवाहिक कार्यक्रम में आए स्वामी यतींद्रानंद महाराज ने प्रेसवार्ता में यह बात कहीं। स्वामी यतींद्रानंद ने कहा कि बाबर आक्रांता था, लुटेरा था। वह अमानवीय कृत्यों के लिए कुख्यात था। ऐसे आक्रांता का कहीं मस्जिद नहीं बनना चाहिए, हमारे देश में तो कतई नहीं बनना चाहिए। जो लोग इसके पक्ष में हैं, उनको बाबर का इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्होंने एसआईआर पर ...