शाहजहांपुर, जनवरी 7 -- शाहजहांपुर। बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर के बेटे फरमान को मंगलवार देर रात मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार सुबह जमानत दे दी गई। तिलहर क्षेत्र में देर रात तक अफरातफरी जैसी स्थिति बनी रही। मंगलवार शाम शाहजहांपुर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर फरमान की कार रोडवेज बस से टकरा गई थी। हादसे के बाद पुलिस ने जांच के दौरान कार से ड्रग्स बरामद होने का दावा किया। इसके बाद फरमान को मेडिकल जांच के लिए तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां ब्लड सैंपल लेने की प्रक्रिया के दौरान भारी भीड़ जुट गई। भीड़ के बढ़ते दबाव और हंगामे को देखते हुए तिलहर पुलिस फरमान को वापस कोतवाली ले आई। कोतवाली परिसर में भी लोगों की भीड़ जुटने लगी, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फरमान को नजरबंद करते हुए मीरानपुर क...