बरेली, अक्टूबर 6 -- बरेली बवाल के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख तौकीर के सहयोगी नफीस खां पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को भी बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का बुलडोजर रजा पैलेस की बची दीवारों पर गरजा। शनिवार को शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रविवार तक चली। पूरे 10 घंटे में नफीस का अवैध रजा पैलेस पूरी तरह से जमींदोज हो गया। रविवार की सुबह करीब 10 बजे बीडीए की टीम भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची और बारातघर के शेष हिस्से पर तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीएम सदर प्रमोद वर्मा का कहना है कि शनिवार को करीब 70 फीसदी हिस्से को ध्वस्त किया जा चुका था, जबकि शेष 30 फीसदी हिस्सा रविवार को मलबे में तब्दील कर दिया गया। कहीं बुलडोजर चला तो कहीं पर हथौड़ों से लिंटर, दीवार और पिलर तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में...