बरेली, सितम्बर 29 -- बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर के करीबी मोहम्मद आरिफ पर बीडीए, पुलिस प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। बीडीए ने भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसके होटल स्काई लार्क, फ्लोरा गार्डन और फहम लॉन को सील कर दिया। कार्रवाई से पहले होटल स्काई लार्क को खाली कराया गया। सीलिंग के दौरान अफसरों की मौजूदगी में मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रविवार दोपहर पीलीभीत बाईपास स्थित इन तीनों जगह पर बीडीए की टीम मजिस्ट्रेट और कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। देखते ही देखते होटल व दो लॉन पर ताले जड़ दिए गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर अफसरों की मौजूदगी रही ताकि किसी तरह की अराजकता न फैले। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान फाइक इंक्लेब में रहने वाले लोग भी वहां पहुंच गए। अफरा तफरी का माहौल बन गया। बीडीए उपाध्यक्ष डा....