बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ का अवैध तीन मंजिला शोरूम भी रविवार को जमींदोज कर दिया गया। इससे एक दिन पहले शनिवार को बीडीए की टीम ने जगतपुर स्थित उसकी दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया था। शनिवार को हुई कार्रवाई के दौरान पीलीभीत बाईपास रोड स्थित आरिफ के अवैध शोरूम पर भी बुलडोजर चलाकर करीब 20 फीसदी हिस्सा ध्वस्त किया गया था। रविवार को बीडीए की टीम ने शोरूम के बचे हुए हिस्से को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। 26 सितंबर को जुमा की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई के साथ ही अवैध संपत्तियों पर भी सख्ती जारी है। बीडीए ने शनिवार को मौलाना तौकीर रजा के करीबी आरिफ की जगतपुर रोड स्थित दो मंजिला मार्केट, जिसमें 16 दुकानें थीं, को पूरी तरह ढहा दिया था। इ...