नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली को लेकर संभावित डील की चर्चा जोरों पर है। आईपीएल 2025 में रायल्स की कप्तानी करते नजर आए संजू सैमसन पर सीएसके की नजर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन के बदले में चेन्नई सुपर किंग्स से रविंद्र जडेजा और सैम करन को चाह रही है। दोनों टीमों के बीच अभी डील फाइनल नहीं हो पाई है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि अगर संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद कैफ ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी चाहते हैं कि संजू सैमसन सीएसके के साथ जुड़े। उन्होंने संकेत दिया कि अगर ऐसा होता है तो धोनी आराम से आईपीएल से दूरी बना सकते हैं क्योंकि तब ट...