नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- भारत के पड़ोस में हाल ही में कुछ सप्ताह से तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान बड़े जंग के मुहाने पर खड़े नजर आ रहे हैं। अब इस तनाव के बीच बातचीत से हल निकालने की कोशिश करने की बजाय पाकिस्तान कभी सीजफायर तोड़कर तो कभी भड़काऊ बयानों से अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को और उकसा रहा है। अब एक बार फिर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने तालिबानी शासन को धमकी दी है। पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को अफगानिस्तान को चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी धरती पर किए गए किसी भी नए आत्मघाती हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा। ख्वाजा आसिफ ने इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के विफल रहने के कुछ घंटों बाद यह बातें कही हैं। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों ...