नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- कहा जाता है कि अगर नसीब में कुछ लिखा है तो वो होकर रहेगा, चाहे कुछ भी हो जाए। कई बार चीजें इंसान की सोच से परे होती हैं। ऐसा ही कुछ शेफाली वर्मा के साथ हुआ। वह आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुनी गई थीं। 21 वर्षीय ओपनर को स्टैंडबाय में भी नहीं रखा गया। हालांकि, शेफाली की किस्मत में कुछ और ही था। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ग्रुप लीग मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गई थीं और शेफाली को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सामने फाइनल में कमाल कर दिया। वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। शेफाली ने खिताबी मुकाबले में बल्ले और गेंद से प्रभावी प्रदर्शन कर भारतीय ...