नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- युजवेंद्र चहल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर आरजे महवश के साथ एक तस्वीर शेयर की है। वहीं आरजे महवश ने भी अपने दोस्तों और युजवेंद्र चहल के साथ की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आरजे महवश मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान मौजूद रहीं। पिछले महीने ही भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कॉरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हुआ था। इसके बाद से आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की नजदीकियों ने सभी का ध्यान खींचा है। दोनों कई बार सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ नजर आए हैं। आरजे महवश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके साथ हैं युजवेंद्र चहल।'' उस फोटो पर कमेंट करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम...