नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- देश के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई रविवार को पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं और शुक्रवार को उनका आखिरी कार्य दिवस था। इस मौके पर आयोजित विदाई समारोह में जस्टिस गवई बेहद भावुक नजर आए। CJI गवई ने जाते जाते कहा है कि वह इस संतोष के साथ अदालत छोड़ रहे हैं कि देश के लिए जो कर सकते थे वह सब कुछ किया। भावुक दिख रहे मुख्य न्यायाधीश ने रस्मी पीठ के समक्ष विधि अधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और युवा वकीलों से खचाखच भरे अदालत कक्ष में भाषण दिया। वहीं भावी CJI जस्टिस सूर्यकांत सहित अन्य वकीलों ने CJI गवई की तारीफ करते हुए उनसे जुड़े कई वाकये भी सुनाए। 52वें प्रधान न्यायाधीश के लिए आयोजित विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने जस्टिस गवई की न्यायपालिका पर छोड़ी गई छाप को याद किया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने ग...