लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- मुख्यमंत्री के 22 फरवरी को छोटी काशी गोला कॉरीडोर और कुंभी के बायोप्लास्टिक प्लांट शिलान्यास प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के जिले में आने पर जिले में चल रही अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कराने की तैयारी में प्रशासन है। इसके लिए सभी विभागों की परियोजनाओं की सूचनाएं मांगी गई हैं। इसमें मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है। शिक्षण कार्य भी शुरू हो चुका है। जिला अस्पताल के उच्चीकरण का काम तेजी से चल रहा है। वहीं कई परियोजनाएं ऐसी हैं जो लगभग पूरी हो चुकी हैं वहीं कुछ स्वीकृत परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। मुख्यमंत्री के आने पर पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण कराने और स्वीकृत परियोजनाओं का शिलान्यास कराने के लिए सूचनाएं तैयार की जा रही है। सभी की सूची तैयार करने के बाद शिलापट...