नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स की चिंता बढ़ा दी है। बीसीसीआई ने अल्टीमेटम दे दिया है कि जयपुर से आईपीएल के मैचों की मेजबानी छिन सकती है। बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ यानी आरसीए को साफ बोल दिया है कि जयपुर में तभी आईपीएल के मैच आयोजित हो सकते हैं, जब आरसीए अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ले। खास तौर पर BCCI ने स्पष्ट किया है कि IPL मैच होस्ट करने के लिए एसोसिएशन को सबसे पहले चुनाव कराने होंगे। IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने हाल ही में अबू धाबी में ऑक्शन के दौरान कुछ चुनिंदा मीडिया से बात करते हुए कहा था, "हमने पिछली बार स्टेट बॉडी को लिखा था कि जब तक वे RCA के चुनाव नहीं कराते और एक चुनी हुई बॉडी नहीं बनाते, तब तक हमारे लिए IPL को उस वेन्यू पर ले जाना मुश्किल होगा। अ...