नई दिल्ली, जुलाई 22 -- ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट की भी वापसी होने वाली है। 128 साल लंबे इंतजार के बाद अब क्रिकेट के खेल में भी आपको ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल मिलने वाला है। 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा। मेंस और वुमेंस कैटेगरी में टी20 फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे। आईओसी और आईसीसी ने मिलकर टूर्नामेंट की शुरुआती डेट्स और मेडल मैचों की डेट्स फाइनल कर दी हैं, लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं हुआ है कि कौन-कौन इस टूर्नामेंट में खेल सकता है। एक रिपोर्ट की मानें तो इंडिया और पाकिस्तान के फैंस को झटका लगने की पूरी उम्मीद है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेंस कैटेगरी में केवल एक एशियाई टीम ही सीधे क्वॉलीफाई करेगी, जिससे इंडिया और पाकिस्तान के ओलंपिक गेम्स में भिड़ने और साथ में टूर्नामेंट खेलने की संभावना बहुत कम है। ...