बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के पुरानी बस्ती थानांतर्गत शंकरदास कुटी रेहरवा के पास स्थित किराए के मकान में रिटायर सैनिक की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लग चुका है। प्रकरण में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद कमरे में बक्से का ताला भी खुला मिला था। पहले ताला तोड़ने की बात कही जा रही थी, लेकिन जांच में ताले को चाभी से खोले जाने की पुष्टि हुई है। इस खुले ताले के साथ ही पुलिस के हाथ मर्डर केस से जुड़े अहम सुराग भी लग गए। सूत्रों की मानें तो इस पूरी घटना को पूर्व सैनिक के बेहद करीबी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया है। घटना की मुख्य वजह पैसा ही बनी। हालांकि अभी पुलिस अफसर इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि पुलिस जांच में घटनाक्रम से जुड़े...