बोधगया, दिसम्बर 26 -- केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि दक्षिणी बिहार लंबे समय से सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र रहा है। इसका प्रमुख कारण निरंजना नदियों में जलसंकट है। उन्होंने कहा कि यदि सोन नदी का पानी इस नदी में लाया जाए तो क्षेत्र में हरियाली लौटेगी और खेतिहर भूमि फिर से उपजाऊ बन सकेगी। इस काम के लिए जरूरत पड़ी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर भी पकड़ लूंगा। गया जी के विकास के लिए ऐसा करने में कोई हर्ज नहीं है। बोधगया में गुरुवार को आयोजित एक निजी कार्यक्रम में मांझी ने यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने पुरानी बात याद दिलाई। कहा कि अपने अल्प कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहते हुए इस परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया। उस समय अधिकारियों और मंत्रियों ने स्थल निरीक्षण भी किया था। मांझी ने कहा कि बिथोशरीफ क्षेत्र में बांध ब...