नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट टीम की कमजोर कड़ी करार दिया है। उन्होंने यह बयान तब दिया है जब एशिया कप 2025 में भारत ने अब तक पाकिस्तान को दो-दो बार धूल चटाई है। और दोनों ही बार संजू सैमसन टीम में थे। शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी 'गेम ऑन है' टीवी शो पर ये बातें कही। सुपर 4 मुकाबले में भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार पर अख्तर ने कहा, 'इमैजिन इस टीम में केएल राहुल नहीं है। संजू सैमसन की जगह केएल राहुल बनता है। वो तो नहीं है। पटाके देता है, चिपका के...सही किस्म के। तो ये वीक लिंक था आपका संजू सैमसन। मैच एक ओवर पहले गया। अदरवाइज तो मैच इतना लेट जाना ही नहीं था। केएल रहता तो शायद यह मैच 5 ओवर पहले खत्म कर देता।' एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्...