नई दिल्ली, जनवरी 5 -- स्टारलिंक और टेस्ला जैसी दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियां संभाल रहे दिग्गज कारोबारी एलन मस्क अपनी पिता के बयानों की वजह से चर्चा में आ गए हैं। उनके पिता एरॉल मस्क विवादास्पद मामलों पर अक्सर अपनी राय देते रहते हैं और एलन मस्क खुद ही इन सभी वजहों से नाखुश रहते हैं। अब एरॉल मस्क ने हाल ही में कहा है कि अमेरिका का भविष्य खतरे में है और इसकी वजह है अमेरिका में गोरों की घटती आबादी है। एरॉल मस्क ने अमेरिका के डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर चेतावनी दी है। एक हालिया इंटरव्यू में, एरॉल मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर अगले 2 दशकों में गोरों की आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी और ऐसा ही चलता रहा तो अमेरिका तबाह हो जाएगा।' उन्होंने इस बदलाव को बहुत गलत बताया। यह भी पढ़ें- चीनी अरबपति बना 100 बच्चों का पिता, 20 और चाहिए; मस्क से रिश्ता जोड़ने का...