गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के शातिर अपराधियों में शामिल मानवेन्द्र सिंह की अभी तक हिस्ट्रीशीट क्यों नहीं खुली है इससे अफसर भी हैरान हैं। आधा दर्जन से अधिक मुकदमे में आरोपित मानवेन्द्र सिंह पर है शाहपुर थाना क्षेत्र में हत्या का मुकदमा दर्ज है। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। जुलाई 2023 में स्वाट टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। अभिषेक की हत्या के बाद मानवेन्द्र का अपराधिक इतिहास सामने आया तब बेलघाट पुलिस कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। बेलघाट पुलिस को या तो अपने इलाके के आपराधियों के बारे में जानकारी नहीं है या फिर मानवेन्द्र को बचाया जा रहा था? अफसरों ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है। मानवेन्द्र सिंह की मनबढ़ों में गिनती होती थी। वह अपनी दबंगई जताने के लिए छात्रसंघ च...