हापुड़, मई 31 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा रजवाहे में सूटकेस में महिला का शव मिलने के मामले में चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। जिसमें सूत्रों के अनुसार महिला की मौत गला घुटने से हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आने का दावा किया है। दूसरी तरफ शिनाख्त तथा हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने 36 घंटे में अब तक 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों को खंगाला है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस मृतका की शिनाख्त करने का हर संभव प्रयास कर रही है। बता दें गांव सिखेड़ा के कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह रजवाहे के किनारे झाड़ियों में एक सूटकेस को पड़ा देखा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए...