भागलपुर, अक्टूबर 12 -- इस साल दीपावली में भागलपुर के मोहल्ले और सड़कें रोशनी से नहीं जगमगा पाएंगे । दीपावली पर इस बार भी अंधेरे का ही सामना करना पड़ेगा, क्योंकि नगर निगम की 5 करोड़ 21 लाख की महत्त्वाकांक्षी स्ट्रीट लाइट योजना टेंडर प्रक्रिया में देरी और आदर्श आचार संहिता के चलते लटक गई है। नगर निगम की योजना के तहत, शहर के 51 वार्डों के विस्तारित क्षेत्रों में 5068 नए बिजली खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी थीं, जिसके लिए कुल 5 करोड़ 21 लाख 65 हजार 550 रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया था। यह काम पांच चरणों में पूरा किया जाना था। मिली जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ माह पूर्व इस परियोजना के लिए टेंडर जारी किया गया था और कई एजेंसियों ने इसमें दिलचस्पी भी दिखाई थी। तकनीकी बिड खुलने के बाद पता चला कि सभी पांच फेज के लिए संवेदक सामने आए हैं। ह...