नई दिल्ली, जून 2 -- एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की दुश्मनी काफी वक्त से चर्चा का विषय रही है। दोनों ही सेलेब्रिटीज के फैंस अपने चहेते स्टार के साथ खड़े रहते हैं, लेकिन क्या दोनों की यह राइवलरी कभी खत्म होगी या नहीं? एल्विश यादव ने हाल ही में इस सवाल का जवाब दिया। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे एल्विश यादव और बिग बॉस सीजन 9 के विजेता रहे प्रिंस नरूला के बीच का झगड़ा खत्म होने की कितनी संभावना है इस सवाल का जवाब आपको एल्विश की इस बात से मिल जाएगा।क्या कभी सुलझेगा प्रिंस-एल्विश का झगड़ा? एल्विश यादव ने हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में कहा, "मन में लेकर मैं कुछ नहीं चलता। लेकिन बात सुलझाने का क्या होता है कि एक बार मौका होता है बात सुलझाने का, सुलझ गई तो ठीक है, नहीं सुलझी तो उसको भी मेरी जरूरत नहीं पड़ती, नहीं उसको पड़ गई गाने में, ...