नई दिल्ली, फरवरी 4 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज गुरुवार (6 फरवरी) से शुरू होने जा रही है। आगामी सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। चारों ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में बल्ले से कोई खास छाप नहीं छोड़ सके थे। भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले बीजीटी का 'जख्म' कुरेदने पर गिल फट पड़े। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम के प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि एक खराब सीरीज टीम को परिभाषित नहीं करती है।'अतीत में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया' सलामी बल्लेबाज गिल ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद किसी टीम की आलोचना करना अनुचित है। उ्होंने जसप्रीत बुमराह का भी जिक्र किया, जो...