नई दिल्ली, जुलाई 19 -- भारतीय दर्शकों को ओटीटी के तौर पर मनोरंजन का एक नया विकल्प मिल गया है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे मनोरंजन के बढ़ते विकल्पों के साथ पिछले दिनों सिनेमाघरों में लगातार घटता दर्शकों का फुटफॉल फिल्ममेकर्स की चिंता का विषय रहा है। अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है और थिएटर में मूवी देखने के लिए टिकटों के लगातार बढ़ते दामों को चिंता का विषय बताया है। पंकज त्रिपाठी के मुताबिक अगर टिकटों का दाम कम होगा तो और ज्यादा लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच पाएंगे।तो इस वजह से नहीं चल रहीं हिंदी फिल्में? पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों की कमाई घटने की बात पर कहा, "टिकटों का दाम एक बड़ा मुद्दा है और उसकी भी एक भूमिका है। अगर आज एक परिवार को फिल्म देखने जाना होता ...