ग्रेटर नोएडा, जनवरी 6 -- ग्रेटर नोएडा में विदेशी लिव-इन पार्टनर को मौत के घाट उतारने वाली मणिपुर की लड़की ने पूछताछ में हत्या के पीछे की वजह बताई है। 47 वर्षीय लिव-इन पार्टनर यू डक-ही की हत्या करने वाली 22 वर्षीय लम जियाना पामाई ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इस जानलेवा झगड़े की शुरुआत एक 'गीले तौलिए' से हुई थी। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बहस तब और बढ़ गई जब मृतक ने कथित तौर पर महिला के 'गरीब देश' से होने का ताना मारा।गीली तौलिया और गरीब देश वाली टिप्पणी मणिपुर के खौपुम की रहने वाली लम जियाना पामाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात वे दोनों खरीदारी करने और एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद अपने फ्लैट पर लौटे थे। दोनों ने वहां साथ में शराब पी और फिर सोने चले गए। पामाई ने बताया कि रात 2 बजे ...