कटनी, अक्टूबर 29 -- मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई फायरिंग के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। देर रात रात 2 बजे के करीब पुलिस मुठभेड़ में शार्ट एनकाउंटर के बाद दोनों को कब्जे में ले लिया गया। बताया गया कि पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की थी,जिसके जबाब में पुलिस की ओर से 4 राउंड फायरिंग की गई। आरोपियों के हाथ और पैर में गोली लगी है। आरोपियो का इलाज जबलपुर निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार विवाद की वजह भी सामने आई है। डेढ़ माह पहले एक हिंदू लड़की से छेड़छाड़ को लेकर मुस्लिम युवक का विवाद हुआ था,मामले में पुलिस शिकायत की गई थी, जिसके बाद युवक ने बीच चौराहे पर गोली मारने की धमकी दी थी। हत्या के बाद प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ म...