देवरिया, जुलाई 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव में बंग्लादेश के एक परिवार के रहने की कुछ लोगों ने आवाज उठाई है। साथ ही इसकी शिकायत डीएम व एसपी से की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गोपनीय तरीके से इसकी जांच शुरू कर दी है और संबंधित परिवार से कागजात भी तलब किया है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने डीएम व एसपी के यहां शिकायत की है। उनका आरोप है कि गांव में एक ऐसा परिवार रह रहा है, जो बंग्लादेशी है। उनके पास भारत का कोई कागजात नहीं है और अवैध रूप से रह रहे हैं। इसमें से एक परिवार की सदस्य तो ग्राम प्रधान भी रही है। शिकायत में लोगों ने यहां तक कहा है कि उनके पास रिवाल्वर भी है, जो लगाकर चलते हैं। शिकायत ...