काबुल, फरवरी 1 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही दुनियाभर में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्हें कार्यकाल संभाले अभी एक महीना भी नहीं हुआ, उन्होंने अपनी घोषणाओं और कदमों से दोस्तों से लेकर दुश्मनों सभी को हैरान करना शुरू कर दिया है। ट्रंप प्रशासन अब अफगानिस्तान के अरबों डॉलर अपने पास रखने पर विचार कर रहा है। नई अमेरिकी सरकार ने नजरिए से अफगानिस्तान पर हुकूमत करने वाला संगठन उसकी नजर में आतंकी है। अफगानिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता पर निगरानी रखने वाली संस्था ने कहा है कि तालिबान का देश के अरबों डॉलर के कोष पर कोई कानूनी अधिकार नहीं है, क्योंकि उसे वैध सरकार के रूप में मान्यता नहीं मिली है और वह प्रतिबंधों के अधीन है। अफगानिस्तान पुनर्निर्माण के लिए विशेष महानिरीक्षक ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोन...