नई दिल्ली, फरवरी 25 -- देश के मशहूर वैज्ञानिक और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर गंभीर समस्या पर ध्यान दिलवाने की कोशिश की है। वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सार्वजनिक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि भारत को ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दे को सुलझाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान सोनम वांगचुक ने देश में नदियों की दयनीय स्थिति पर बातचीत करते हुए लिखा है कि अगर स्थिति को संभालने की कोशिश नहीं की गई तो मुमकिन है कि अगले महाकुंभ का संयोग बनने तक भारत की नदियां ही सूख जाएं और महाकुंभ का आयोजन रेत पर करवाना पड़े। सोनम वांगचुक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर ग्लेशियरों को बचाने के लिए कदम नहीं उठाए गए, तो 144 सालों के बाद आने वाला अगला महा...