झांसी, नवम्बर 15 -- नगर निगम के बैनर तले शनिवार को तीखी नोंक-झोंक के बीच शहर के सबसे नामचीन बड़े बाजार में बुल्डोजर जमकर गजरा। दुकानदारों ने विरोध किया। पर, सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम दिया। चबूतरे तहस-नहस किए गए। टीन शेड गिराए गए। नालियों पर जबर्दस्ती निर्माण को ढहाया गया। वहींं दुकानदारों को चेतावनी दी गई। नगर निगम के कर अधीक्षक बृजेश वर्मा के नेत़ृत्व में शनिवार को कर्नल एसके सिंह, फोर्स व पुलिस प्रशासन के साथ बड़ाबाजार पहुंचे। टीम को देखते ही दुकानदारों में खलबली मच गई। कईयों ने टीन शेड खोखा-खोमचे हटा लिए तो कई सामान समेटते दिखे। टीम द्वारा मलिनों का चौराहा अभियान का आगाज किया। यहां नालियों पर बनाए गए चबूतरों को जेसीबी से एक झटके में ढहा दिया। पत्थरों से किया गया अतिक्रमण गिराया गया। यही नहीं जबर्दस्ती रखे गए टीन शेडों को ढहा...