फरीदाबाद, जुलाई 3 -- फरीदाबाद। सूरजकुंड थाना पुलिस ने अनंगपुर गांव में अरावली में अतिक्रमण हटाने गए तोड़फोड़ दस्ते और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को जमानत दे दी है। पुलिस ने करीब 60 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। अरावली पहाड़ी में अनंगपुर गांव के रकबे में कांत एन्क्लेव के पास अतिक्रमण को तोड़ने के लिए मंगलवार को तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा हुआ था। यहां वन विभाग, नगर निगम के कर्मचारी-अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। जब दस्ते का बुलडोजर अवैध रूप से बनाए गए निर्माणों को तोड़ रहा था तो वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रुकवाने के लिए पहले सूर...