अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बाईपास स्थित एक दुकान में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में एक पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों को भी नामजद किया गया है। शिकायत में पीड़ित कन्हैया अग्रवाल पुत्र दिलीप निवासी नारायण आश्रम परिक्रमा मार्ग वासुदेव घाट का कहना है कि साकेत पेट्रोल पंप के पास उसकी दूकान है। जहां पर वह एक डेयरी कंपनी के दूध का व्यवसाय करता है। उसका आरोप है कि बिना किसी नोटिस और सूचना के पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी रोहित, विनीत पोद्दार निवासी परिक्रमा मार्ग घनस्याम बसंती कुञ्ज कोतवाली अयोध्या और सुधीर निवासी लवकुश नगर ने उसकी नमौजूदगी में दुकान को जेसीबी से गिराना शुरू कर दिया। वह मौके पर पहुंचा तो उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई और दुकान में रखा गया सामान तोड़ दिया गया तथा...