आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चकचोर्रा गांव में हुए विवाद और मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को दूसरे दिन भी गांव में तनाव रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात रही। मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का जौनपुर में उपचार चल रहा है। मामले में अच्छेलाल बिंद की तहरीर पर पुलिस रवि, विशाल, संदीप और सचिन राजभर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। सोमवार की सुबह दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी है। आरोपियों ने घर में घुसकर मारापीटा था। घरेलू समानों को तोड़ दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...